• Wed. Nov 19th, 2025

नोएडा न्यूज़: अवैध विधवा पेंशन प्राप्त करने के मामले में जांच रिपोर्ट भेजी गई

शुक्रवार को अपात्र लाभार्थियों द्वारा विधवा पेंशन लिए जाने के प्रकरण में एसडीएम ने पूरी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। माना जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर इस गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

हालांकि, एसडीएम ने रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया, लेकिन इतना अवश्य बताया कि इसमें कुछ सरकारी कर्मचारियों के साथ दो निजी व्यक्तियों की भूमिका भी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम विदुषी सिंह ने मंगलवार को ब्लॉक रामनगर, मझगवां और आलमपुर जाफराबाद के बीडीओ को पत्र जारी कर बताया था कि मई माह में 56 लाभार्थियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से पेंशन जारी किए जाने का मामला उजागर हुआ था। इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी थी।

एसडीएम ने इस मामले में तीनों ब्लॉकों के बीडीओ के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *