• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे।

शनिवार दिनाँक 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस्कॉन नोएडा मन्दिर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मन्दिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। फूलों सहित विभिन्न प्रकार की साज सज्जा की सामग्री से मन्दिर की सजावट आरम्भ हो चुकी है। भगवान् ब्रज में प्रकट हुए थे, इसलिए मन्दिर को ब्रज जैसा सुन्दर दिखाने के लिए फूलों से अत्यन्त सुन्दर मोर बनाए गए हैं जो अत्यन्त मनमोहक दृश्य उत्पन्न कर रहे हैं और जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे।

श्री भगवान् के श्रृंगार के लिए सुगन्धित खिले हुए कोमल गुलाब, चमेली, जूही, चम्पा, गेंदा, ऑर्किड, कॉर्नेशन इत्यादि अनेकों फूलों का प्रयोग किया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन भगवान् का तीन बार अत्यन्त सुन्दर श्रृंगार किया जाएगा जिसके लिए मन्दिर के पुजारियों सहित भगवान् के श्रृंगार के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित महिलाओं की एक टीम कार्यरत है।

कुल मिलाकर सभी श्रद्धालु भगवान का सुविधापूर्वक एवं आनन्ददायक वातावरण में भगवान् का दर्शन कर सकें, इसके लिए इस्कॉन नोएडा की टीम दिन रात कार्यरत है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )