• Thu. Jan 29th, 2026

आज ED के सामने पेश होंगे CM केजरीवाल ? AAP बोली- कानून के मुताबिक कदम उठाएंगे

ByIcndesk

Jan 3, 2024
Report By : ICN Network (Delhi)

Delhi: दिल्‍ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज यानी 3 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने आज पेश होंगे। इसे लेकर सीएम को हाल में तीसरा समन जारी किए गए है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के 3 नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही जेल में हैं।

10 दिनों के लिए विपश्यना में गए थे केजरीवाल
बताते चले कि इसके पहले ED ने दो समन भेजकर 2 नवंबर और 21 दिसंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बोलाया था। लेकिन, केजरीवाल ने दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल 10 दिन के लिए विपश्यना के लिए चले गए थे। इस समन को लेकर आप पार्टी ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में पार्टी कानून के अनुसार, ही एक्शन लेगी।

AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि अरविंद केजरीवाल इस मामले में ED के सामने पेश होंगे या नहीं, इसका जवाब हमारी लीगल टीम बेहतर तरीके से दे पाएगी। पार्टी कानून के मुताबिक चलेगी।

CBI ने की थी 9 घंटे पूछताछ
साल 2023 के अप्रैल महिने में शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में लगभग साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। वे सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे और रात 8:30 बजे एजेंसी के ऑफिस से बाहर आए। CBI से पूछताछ के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि CBI ने जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है। AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे AAP को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। लगभग 56 सवाल उन्होंने पूछे।

By Icndesk