• Wed. Jan 28th, 2026

माही के साथ अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे एमसी स्टैन ? इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

ByIcndesk

Jan 7, 2024
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

‘बिग बॉस सीजन 16’ के विनर एमसी स्टैन को आज के समय में पूरी दुनिया जानती है। अपनी कड़ी महनत और रैप से स्टैन ने दुनियाभर में अपने लाखों फैन्स बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इसी क्रम में एक बार फिर एमसी स्टैन अपने काम की वजह से फैन्स के बीच सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन के कुछ फोटो काफी वायरल हो रहे है। जिसमें ये महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
आपको बता दें एमसी स्टैन ने क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए स्टैन ने कैप्शन में लिखा है कि एमएस धोनी के साथ कुछ शूट किया है। जिसके बाद अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या है, जिसमें दोनों साथ आ रहे हैं। दोनों बाकायदा सूट-बूट में दिखाई दे रहे हैं।

फोटो में महेंद्र सिंह धोनी और एमसी स्टैन का फेमस P Town साइन भी करते हुए नजर आ रहा हैं। दोनों को देखकर ये तो तय है कि इनके फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है। यब ये कोई एड शूट हो सकता है या फिर किसी इवेंट में इनका गेस्ट अपीयरेंस हो सकता है। कुछ कहा नहीं जा सकता।

By Icndesk