उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अगले उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी शामिल है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने से बिहार के लोग खुश होंगे। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस्तीफे के समय को लेकर सवाल उठाए हैं।
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी सामने आ रहा है
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने ऐसे ही कयासों पर कहा, “उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया; इसमें कोई संदेह नहीं है… अगर नीतीश कुमार (उपराष्ट्रपति के रूप में) कार्यभार संभालते हैं तो बिहार के लोग खुश होंगे।”
बिहार चुनाव को देखते हुए बनाये जाएंगे उप-राष्ट्रपति: कांग्रेस नेताकांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ऐसी संभावनाओं की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा, “धनखड़ जी की त्यागपत्र की जो आकस्मिकता है। इसके अलावा जो टाइमिंग है वो कई कहानियां बयां करती हैं। इस्तीफे का क्या कारण है वो बहुत गहरा है और उस गहराई का स्पष्टीकरण केवल पीएम या जगदीप धनखड़ जी दे सकते हैं।