• Thu. Feb 6th, 2025

क्या लोकसभा चुनाव में BJP को टक्कर देंगे थलापति विजय ? बनाई नई पार्टी, रखा ये नाम…

ByICN Desk

Feb 4, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

अक्सर अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में रहने वाले साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने एक बड़ा ऐलान कर अपने चाहनेवालों को खुश कर दिया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आग की तरह फैल रही थीं कि साउथ स्टार थलपति विजय राजनीति में एंट्री करने वाले है। लेकिन अब इस खबर पर पक्की मुहर लग गई है। बता दें कल यानी 2 फरवरी को थलपति विजय ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया। एक्टर ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम रखा है। पार्टी के नाम का ऐलान करते हुए थलपति विजय ने स्टेटमेंट जारी कर साफ कहा है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं और ना ही वह किसी पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे।

थलपति विजय ने अपने स्टेटमेंट में साफ कहा है कि हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है। उन्होंने अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेत्री कझगम’ को रजिस्टर करने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है। उनका लक्ष्य आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है। साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं।

आपको बता दें थलपति विजय साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है। साउथ में रजनीकांत के बाद विजय की फिल्मों के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आते हैं। उनकी फिल्मों की रिलीज के दौरान लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *