• Thu. Nov 21st, 2024

साल बदलते ही ICC ने बदल दिया रिव्यू नियम, अब चल नहीं पाएगी विकेटकीपर की चालाकी

ByICN Desk

Jan 4, 2024

Report By : ICN Network (Sports)

साल 2024 में बहुत कुछ बदलने की उम्मीद है। जैसे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जिलों के SP के तबादले कर उन्हें बदल दिया। कुछ को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दिया। वहीं अगर राजनीति की बात तो विपक्ष को ऐसी उम्मीद है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP हार जाएगी। लेकिन ये तो आने वाला समय ही बताए ऐसा होता है या नहीं। इसी के चलते नए साल में क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव कर दिए गए है, जिनमें से कुछ की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

स्टंपिंग की वीडियो रिव्यू से जुड़ा बदलाव
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ी समस्या का समाधान किया है। जिसका फायदा खिलाड़ी कुछ समय से उठाते आ रहे थे। ये बदलाव स्टंपिंग की वीडियो रिव्यू से जुड़ा है। अब ये रिव्यू सिर्फ साइड-ऑन कैमरों की रिप्ले देखकर लिए जाएंगे, मतलब अब अंपायर स्टंपिंग चेक करने के दौरान बल्ले का किनारा चेक नहीं करेंगे। कुछ समय से विकेटकीपर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जब गेंद बल्ले को छकाकर जाती थी तो स्टंपिंग कर देते थे। अंपायर को स्टंपिंग का रिव्यू लेना पड़ता था, इससे डीआरएस लिए बिना ही बल्ले का किनारा चेक हो जाता था।

वहीं अब नए नियम के अनुसार, ‘स्टंपिंग रिव्यू सिर्फ स्टंपिंग देखने के लिए होगा, ताकि अन्य तरीकों से आउट होने की रिव्यू के लिए बिना अपना रिव्यू खर्च किए टीमें फायदा न उठा सकें।’ ये बदलाव 12 दिसंबर, 2023 से लागू हो गए हैं। यह दावा क्रिकबज की रिपोर्ट में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *