• Thu. Jul 31st, 2025

दिल्ली: नए फ्लाईओवर से NCR के शहरों से आवाजाही होगी बेहद आसान

दिल्ली सरकार ने केंद्र से दिल्ली में नया फ्लाईओवर बनाने के लिए 427 करोड़ रुपये की मांग की है। इस परियोजना से आउटर रिंग रोड को जाम से मुक्त किया जा सकेगा जिससे आईआईटी से मोदी मिल तक ट्रैफिक सुगम हो जाएगा। सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर को भी सुधारा जाएगा ताकि लाखों वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सके।

दिल्ली के विकास के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार केंद्र की मोदी सरकार से पैसा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक ही दल की दोनों सरकारें होने से दिल्ली को वह बड़ा लाभ यह मिलने जा रहा है जो पहले नहीं देखा जा सका है।

दिल्ली सरकार सड़कों को बनाने व मरम्मत कार्य के लिए 1500 करोड़ केंद्र से पहले ही मांग चुकी है और अब दक्षिणी दिल्ली में फ्लाईओवर बनाने के लिए भी 427 करोड़ मांग लिए हैं। दरअसल दिल्ली सरकार ने दक्षिणी दिल्ली में आउटर रिंग रोड को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए तैयारी है।

दो फ्लाईओवर बनाने की योजना

योजना के तहत इस मार्ग पर दो फ्लाईओवर बनाने की योजना है। सरकार ने इस कॉरिडोर पुनर्विकास परियोजना नाम दिया है। इसके तहत आउटर रिंग रोड पर 7.2 किलोमीटर के हिस्से को जाममुक्त बनाने की बात कही जा रही है। इनके बनने से आईआईटी से मोदी मिल तक यातायात जाम मुक्त हो सकेगा।

एयरपोर्ट और एनसीआर के शहरों का सफर होगा आसान

इससे दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके में यातायात को सुगम बनाने और एयरपोर्ट, फरीदाबाद, बदरपुर जैसे एनसीआर के शहरों से आवाजाही को आसान किया जा सकेगा।

दिल्ली सरकार ये योजना केंद्र से फंड लेकर पूरा करना चाहती है। इस योजना को यूटिपैक (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) सेंटर) 2019 में ही में ही मंजूरी दे चुका है।

अभी इस इलाके में लगता है भीषण जाम

बता दें कि दिल्ली में बढ़ चुकी यातायात जाम की समस्या के बाद से बाहरी रिंग रोड का मोदी मिल से आईआईटी गेट तक का हिस्सा जाम के लिए कुख्यात माने जाने वाले इलाकों में शामिल है। इस मार्ग पर जाम में फंसने पर एक घंटा से भी अधिक लग जाता है। काम धंधे पर निकले लोग इस इलाके के जाम में फंस कर परेशान होते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *