यूपी के मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहा पर बुधवार शाम को फ्लाईओवर से एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला को गंभीर हालत में पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। वाकया शाम सात बजे करीब का है। करीब 30 वर्षीय शादीशुदा महिला, फोन पर किसी से बात कर रही थी। कुछ देर बात करने के बाद उसने फोन रखते हुए अचानक से फ्लाईओवर के ऊपर से छलांग लगा दी।
गनीमत रही कि उस समय जाम लगा होने के चलते मंडी चौराहा पर वाहनों का आवागमन प्रभावित था, जिससे कि वह किसी वाहन की चपेट में नहीं आई। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक महिला ओवर ब्रिज से गिरते हुए नजर आ रही है लेकिन हालत गंभीर होने के चलते महिला के उपचार के दौरान मौत हो गई फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है