Report By-Ompal Singh Rampur(UP)
यूपी के रामपुर में स्वमं सहायता समूह के ज़रिए महिलाएं सर्दी के मौसम में रजाई बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं स्यवं सहायता समूह की महिलाएं । डीसी मनरेगा मनरेगा ने बताया जिले में 100 से ज्यादा महिलाओं के समूह चल रहे हैं। 50 से ज्यादा महिलाएं इन दिनों सर्दी के सीजन में रजाई बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं, साथ ही महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की ललक देखी जा रही है । रजाई बनाने का मटेरियल (रूई,कपड़ा, सूई, तागा,रूई की धुनाई) मार्केट में आसानी से मिल जाती है। रजाई का मार्केट तलाशने के लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं उनकी तेहसील कस्बा उनके आवास से भी लोग रजाई खरीद कर आसानी से ले जाते हैं। जो अमीर लोग होतें हैं वोह लोग इन महिलाओं के होंशलों को उड़ान देने के लिए रजाई की कीमत से भी ज्यादा उन्हें देकर रजाई खरीद लेते हैं।