• Tue. Dec 3rd, 2024

UP-रामपुर में स्वमं सहायता समूह बनाकर महिलाएं बना रही रज़ाई,सर्दी बढ़ने से बढ़ी रज़ाई की डिमांड

यूपी के रामपुर में स्वमं सहायता समूह के ज़रिए महिलाएं सर्दी के मौसम में रजाई बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं स्यवं सहायता समूह की महिलाएं । डीसी मनरेगा मनरेगा ने बताया जिले में 100 से ज्यादा महिलाओं के समूह चल रहे हैं। 50 से ज्यादा महिलाएं इन दिनों सर्दी के सीजन में रजाई बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं, साथ ही महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की ललक देखी जा रही है । रजाई बनाने का मटेरियल (रूई,कपड़ा, सूई, तागा,रूई की धुनाई) मार्केट में आसानी से मिल जाती है। रजाई का मार्केट तलाशने के लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं उनकी तेहसील कस्बा उनके आवास से भी लोग रजाई खरीद कर आसानी से ले जाते हैं। जो अमीर लोग होतें हैं वोह लोग इन महिलाओं के होंशलों को उड़ान देने के लिए रजाई की कीमत से भी ज्यादा उन्हें देकर रजाई खरीद लेते हैं।

डीसी मनरेगा मंसाराम बोले हमारे द्वारा महिलाओं को जो समय समय पर सरकार के निर्देश से स्यवं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है आज उसी का नतीजा है महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।स्वार ,शाहबाद,सैदनगर,मिलक, बिलासपुर के चार ब्लाकों में रजाई बनाने का काम बड़े जोरों पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को समय समय पर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मोटिवेट किया जाता है बहुत महिलाएं एक दूसरी महिलाओं के कार्यों को देखकर अच्छा काम करने में सफल हो रहीं हैं महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से एक तरफ जहां परिवार में खुशहाली है तो वहीं रामपुर डीसी मनरेगा भी बेहद महिलाओं के आत्म निर्भर बनने से गदगद हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *