संशोधित योजना में मुख्य व सेकेंडरी सड़कों का नए सिरे से अलाइनमेंट तय किया गया है, जिससे सेक्टरों के बीच ट्रैफिक मूवमेंट आसान होगा। इससे ट्रैफिक जाम की परेशानी भी कम होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पार्क, स्कूल, अस्पताल, पानी, सीवर, बिजली और बाजार जैसी सुविधाओं के लिए जमीन का आवंटन भी व्यावहारिक तरीके से किया जा सकेगा। इन सेक्टरों का विकास मास्टर प्लान-2031 के तहत किया जा रहा है। पुराने प्लान में सड़क के री-अलाइनमेंट और जमीन के इस्तेमाल पर कई इलाकों में दिक्कतें सामने आई थीं। इसको देखते हुए इन इलाकों के प्लान में बदलाव किया गया है।
डीटीपी ने इस बारे में शिक्षा विभाग और हेल्थ विभाग से संचालित स्कूल एवं अस्पतालों का भी ब्योरा मांगा था। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट विश्व मोहन सिंह ने बताया कि गुरुग्राम की तस्वीर अब बदल रही है। न्यू गुरुग्राम के सेक्टर्स में सीवर-पानी, द्वारका एक्सप्रेसवे एवं पटौदी हाईवे से रियल एस्टेट के मोर्चे पर बड़े बदलाव के साथ विकास हो रहे हैं। इस एरिया के सेक्टर्स निवेश के लिए हॉटस्पॉट बन रहे हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे होने से काफी कंपनियां इस ओर जा रही हैं।

