Report By : ICN Network
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास की जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने बुलंदशहर जिले के 55 गांवों में स्थित कृषि भूमि की दरें तय कर दी हैं। अब इन गांवों की जमीन को खरीदने के लिए लोगों को प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दरों पर भुगतान करना होगा।
यह कदम एयरपोर्ट से सटे इलाकों में सुनियोजित विकास की दिशा में उठाया गया है। तय की गई नई दरों के अनुसार, जमीनों की कीमतें उनके स्थान और भू-प्रकृति के आधार पर अलग-अलग होंगी। इससे उन लोगों को लाभ होगा जो यहां आवासीय या औद्योगिक परियोजनाओं के लिए निवेश करना चाहते हैं।
प्राधिकरण ने यह दरें विकास कार्यों, बुनियादी सुविधाओं और बाजार के मौजूदा मूल्य को ध्यान में रखते हुए तय की हैं। इससे जमीन की खरीद-बिक्री में पारदर्शिता आएगी और अनावश्यक विवादों से बचा जा सकेगा।
बुलंदशहर के जिन गांवों की जमीनें इस दायरे में आती हैं, उनमें किसान भी इस बदलाव से प्रभावित होंगे। कई स्थानों पर किसानों को उम्मीद है कि जमीन की कीमतें बढ़ने से उन्हें बेहतर मुआवज़ा मिलेगा।
विकास कार्यों के तहत इन क्षेत्रों में सड़कें, जल निकासी, बिजली, और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार होगा, जिससे आने वाले वर्षों में यह इलाका तेजी से विकास की राह पर बढ़ेगा।