Report By-Rakesh Giri Basti(UP)
यूपी के बस्ती जिले के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी है सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बन चुका है खेलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि देश के गांव गरीब किसान के बेटे व बेटियां अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का नाम रोशन करें। सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता का समापन हो चुका है जिले स्तर पर कल 10:30 बजे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों कलाकारों का खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया है ,उन्हें आमंत्रित किया गया है। सांसद खेल महाकुंभ अगले 10 दिनों तक चलेगा 29 दिसंबर को इसका समापन होगा एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। हमारा हमारा लक्ष्य है की बस्ती के खिलाड़ी, बस्ती के विद्यार्थी, बस्ती के हमारे कलाकार अपना नाम बस्ती का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे, इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।