साल 2027 तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अगले 20 साल में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अपना निवेश वापस पा सकेगा। लगभग 4,200 करोड़ रुपये का फंड यीडा ने एयरपोर्ट के विकास में खर्च किया है।
वहीं, इसे बनाने वाली कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड-यापल 40 साल तक एयरपोर्ट पर सेवाओं का संचालन करेगी। कंपनी ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश इसके निर्माण में किया है। यीडा के आकलन के मुताबिक 2026 की शुरुआत में एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।