• Tue. Jan 21st, 2025

नोएडा में कॉरपोरेट प्लाट की योजना लाएगी यीडा, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू,9 अगस्त अंतिम तिथि

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
नोएडा में ग्रेटर नोएडा कॉर्पोरेट के लिए यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) 45 प्लाट की स्कीम लेकर आ रही है। इसमें सभी प्लाट 1000 वर्गमीटर के है। प्लाट का आवंटन बोली के जरिए होगा। प्लाट को 90 साल की लीज पर दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई ।

योजना के तहत गुरुवार शाम 5 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 अगस्त को आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई है। 30 अगस्त को क्वालिफाइड व डिस्क्वॉलिफाइड बिडर की लिस्ट जारी की जाएगी। 6 सितंबर को ई-ऑक्शन से चयनित होने वाले बिडर प्लाट की बोली लगा सकेंगे।

स्कीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22ई में लाई गई है। यहां 45 प्लाट है। प्रत्येक प्लाट का रिजर्व प्राइस 2.5 करोड़ रुपए है यानी दर 25 हजार वर्गमीटर है। रजिस्ट्रेशन अमाउंट 25 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे से 45 व 24 मीटर चौड़ी सड़क इन प्लाट को बेहतर कनेक्टिविटी देगी।

प्लाट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22 ई में प्लाट संख्या ओ-21 से लेकर ओ-69 तक है। इनका आवंटन 90 साल की लीज पर किया जाएगा। बिडर प्रक्रिया में सफल होने पर प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए ये ऑनलाइन ई ऑक्शन में हिस्सा ले सकेंगे।

यीडा द्वारा ई-ऑक्शन की इस प्रक्रिया में बैंकिंग पार्टनर के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक अपनी सेवाएं दे रही है। इन प्लॉट्स के आवंटन के जरिए सेक्टर 22ई के कॉमर्शियल हब को विकसित करने में मदद मिलेगी। इससे यहां रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की नागरिक सुविधाओं का मिलेगी।

प्लाट आवंटन प्रक्रिया के जरिए यहां कॉर्पोरेट ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम, सेमिनार हॉल, मल्टिलेवल पार्किंग जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा। यहां ऑडिटोरियम, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, कल्चरल व इन्फॉर्मेशन सेंटर, स्टेशनरी स्टोर, बुक स्टोर, फार्मेसी, कियोस्क, हेल्थ क्लब, जिम, बैंक शाखाएं, जनरल स्टोर, फ्रेंच, इनडोर गेम हॉल्स, डिस्पेंसरी, म्यूजियम, प्लैनिटेरियम, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स, रेडियो व टेलीविजन स्टेशन, कैंटीन, स्टाफ हाउसिंग, गेस्ट हाउस व होस्टल जैसी सुविधाओं का विकास होगा ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *