• Sat. Nov 22nd, 2025

माघ मेला: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम पर की पूजा, तैयारियों की जमीनी समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम तट पर गंगा पूजन कर प्रदेश की समृद्धि और कल्याण की कामना की। पूर्वाह्न 10:30 बजे आगमन के बाद सीएम सीधे विधायक हर्षवर्धन वाजपेई के आवास पहुंचे और वहां पवनसुत हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

गंगा पूजन के लिए संगम पर विशेष इंतज़ाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम के बीच एक छोटी फ्लोटिंग जेटी (तैरता घाट) का निर्माण किया गया, जिससे स्नान करने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि माघ मेला उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका सुचारू व भव्य आयोजन सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों को पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज प्रवास के दौरान सीएम योगी विधायक हर्षवर्धन वाजपेई के आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने पवनसुत हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस धार्मिक कार्यक्रम में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *