Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
सीएम योगी रविवार को मां से मिलने के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। उन्होंने 20 से 25 मिनट तक मां से मुलाकात की। उनका हाल-चाल पूछा। एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली है ।
CM की मां सावित्री देवी आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स में भर्ती हैं। उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। शनिवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम की मां से मुलाकात की थी।
मां से मुलाकात के बाद सीएम ने रुद्र प्रयाग सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सीएम के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
2 साल पहले यानी 2022 में सीएम ने मां से मुलाकात की थी। उस वक्त सीएम मां से मिलने उत्तराखंड स्थित अपने गांव पंचूर गए थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए थे।
मां ने भी सीएम के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया था। यह मां-बेटे के लिए काफी भावुक पल था। सीएम ने संन्यास के करीब 28 साल बाद घर में रात बिताई थी।