लखनऊ के कुशभरी गांव में 35 साल के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि युवक की गर्दन आधी कटी थी। वह पत्नी के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था। इसी वजह से पत्नी रेखा ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी है।
घटना मलिहाबाद थाना इलाके के कसमंडी चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
पत्नी रेखा ने पति को मारने के लिए अपने प्रेमी को फोन कर घर पर बुलाई। वह अपने दोस्त के साथ यहां पहुंचा। यहीं तीनों ने मिलकर प्रदीप के हत्या की कहानी रची। फिर कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रदीप की पत्नी का गांव के ही सोनू पाल के साथ संबंध था। राजू रैदास सोनू का दोस्त है। पुलिस ने पत्नी रेखा समेत सोनू पाल और राजू रैदास को किया गिरफ्तार कर लिया है। घटना से जुड़ी जानकारी के लिए तीनों से पूछताछ की जा रही है।