Report By : ICN Networkझांसी ताजा खबर: ओडिशा के पुरी से ऋषिकेश जाने वाली 18477 उत्कल एक्सप्रेस सुबह 7:20 बजे झांसी स्टेशन पहुंची, जहां आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों को फर्स्ट एसी कोच A-2 की सीट नंबर 29 पर बैठे युवक का व्यवहार संदिग्ध लगा। तलाशी के दौरान युवक ने जब अपना टिकट दिखाया, तो नाम देखकर अधिकारी हैरान रह गए। आगे जांच में उसके ट्रॉली बैग से 11 किलो चांदी और 9 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई।
झांसी: आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान में उत्कल एक्सप्रेस से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास करीब 12 लाख रुपये की चांदी और लाखों की नकदी बरामद हुई। जब अधिकारियों ने उससे पैसे और चांदी के बारे में पूछताछ की, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। इसके बाद जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया और तुरंत जीएसटी विभाग को सूचित किया।
पुरी से ऋषिकेश जाने वाली 18477 उत्कल एक्सप्रेस सुबह 7:20 बजे झांसी पहुंची, तो सुरक्षा बलों ने ट्रेन में चेकिंग शुरू की। आरपीएफ को पहले से इनपुट मिला था, जिसके आधार पर कोच A-2 की सीट नंबर 29 पर बैठे युवक की तलाशी ली गई। बैग खुलवाने पर उसमें चांदी के जेवर और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब्त चांदी का वजन 11.579 किलो निकला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई। वहीं, युवक के पास 9.39 लाख रुपये की नकदी भी मिली।
फिलहाल, जीएसटी विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।