• Sun. Sep 7th, 2025

नोएडा: यमुना नदी के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए युवा शक्ति का राहत अभियान

गौतमबुद्ध नगर में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँचने के कारण कई निचले इलाक़े बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीमें लगातार रेस्क्यू और पुनर्वास कार्य कर रही हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित शरणालयों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जहाँ उनके लिए चिकित्सीय सहायता, भोजन एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

संस्था के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में मानवता की सेवा को समर्पित वाई एस एस फाउंडेशन ने “भवानी सेवा के माध्यम से शुरुआत की है। इस अभियान के तहत संस्था ने प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री एवं तैयार भोजन, पीने का स्वच्छ जल, स्वच्छता किट (साबुन, सैनिटरी नैपकिन, मास्क आदि) राहत सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर वाई एस एस फाउंडेशन के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष गुप्ता ने कहा: “मानवता की सेवा ही हमारा संकल्प है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परिवार बिना सहायता के न रहे। यह राहत अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर प्रभावित परिवार तक सहयोग नहीं पहुँच जाता।”

दीपा तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में देश के कई हिस्से भीषण बाढ़ संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे कठिन समय में युवा शक्ति ने समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस सेवा अभियान से जुड़कर पीड़ित परिवारों की मदद में हाथ बढ़ाएँ। आज के कार्यक्रम मे वाई एस एस फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *