Report By : ICN Network
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, ने अब विदेशी लीग में खेलने का फैसला लिया है। चहल ने आखिरी बार 2023 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वह आगामी आईपीएल 2025 में एक्शन में नजर आएंगे, लेकिन इसके बाद वह इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिखेंगे।
चहल ने इंग्लैंड की नॉर्थम्पटनशर टीम के साथ करार किया है और वह 2025 काउंटी सीजन में इस क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, क्योंकि 2023 में भी उन्होंने इसी टीम के लिए खेलते हुए चार मैचों में 19 विकेट झटके थे और वन-डे कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार वह जून से सीजन के अंत तक काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
नॉर्थम्पटनशर से दोबारा जुड़ने पर चहल ने कहा, “पिछले सीजन में मेरा अनुभव शानदार रहा था, इसलिए मैं वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है और मैं एक बार फिर इस टीम का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक हूं। हम सीजन के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे और इस बार भी बड़ी जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगे।”
नॉर्थम्पटनशर के नए हेड कोच डैरेन लेहमैन ने भी चहल की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, “चहल दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक हैं और उनका अनुभव टीम के लिए अमूल्य होगा। वह खेल के लिए जुनूनी हैं और उनकी मौजूदगी से हमारी टीम को काफी फायदा मिलेगा।”
इस फैसले के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चहल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दोबारा टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे या नहीं।