कानपुर के थाना चकेरी इलाके में स्थित जेके फुटपाथ पर एक मजदूर की धार दार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फायर हो गए।हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फौरांसक टीम हत्या के कारणों छानबीन शुरू कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी।
थाना चकेरी इलाके में स्थित जेके चौराहे नेशनल हाइवे के किनारे फूटपाथ पर रजाई और गद्दे का काम करता है।और दो साथियों के साथ उसी फुटपाथ पर निवास भी करता है।डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया की परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक मोहमद असलम अपने दो साथियों के साथ देर रात तक खाना पीना कर रहे थे।जिसमे उसमे एक परिवार का है और एक अन्य है।दोनो घटना के बाद से लापता है।सुबह लोगो ने मोहमद असलम का शव रक्त रंजिश पड़ा हुआ मिला।फॉरेंसिक टीम छानबीन कर रही है।देखने से लगता है।किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस टीम हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी।वही इलाके में सनसनी फैली हुई है।थाना चकेरी इलाके में अपराध अपनी चरम सीमा पर है।जिन पर चकेरी पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।