आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में 134 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है. 15 सालों से नगर निगम में बीजेपी की सत्ता रही है। अपनी जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली को मुख्य रूप से ठीक करने के लिए हमारे पीएम का भी आशीर्वाद चाहते हैं. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी कहा, कि हमें दिल्ली को ठीक करने के लिए सभी के भरपुर सहयोग की ज़रूरत है, ख़ासकर तो केंद्र सरकार के सहयोग की बहुत ज़रूरत है.” “आज मैं इस मंच पर से केंद्र सरकार ख़ासकर प्रधानमंत्री जी से दिल्ली को ठीक करने के लिए दिल से आशीर्वाद चाहता हूं…