पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया ।
अगर बात सूत्रों की जाये तो मिली जानकारी के अनुसार यह हमला इलाके के सरहली पुलिस स्टेशन में किया गया था । 10 दिसंबर की रात करीब 1 बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया । आपको बतादें कि सात महीने पहले भी मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड लॉन्च किए गए थे। थाने पर हुए हमले के बाद पुलिस हरकत में है और इस मामले की जांच जोरों शोरों से शुरू कर दी है । इस हमले की बात की जाये तो रॉकेट लांचर थाने के लोहे के गेट से टकराया था और सांझ केंद्र की ईमारत के पास जाकर गिरा। जिसकी वजह से ईमारत के शीशे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। जब हमला हुआ तो उस समय एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अधकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने में मौजूद थे। इस अटैक के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस हमले को कन्फर्म किया है. डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है. I
ndia Core News Team