ई सिम उपलब्ध कराने के नाम पर एमएनसी मल्टी नेशनल कंपनी कर्मी से साइबर ठगों ने 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। छह बार में ठगों ने खाते से रकम ट्रांसफर की है। मोबाइल हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी की रकम को फ्रीज कराने के लिए पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क किया है। पीड़ित का यह भी कहना है कि लिंक डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।सेक्टर-11 निवासी रजनीश ने दर्ज कराए गए केस में कहा है कि 18 जुलाई को उन्हें खुद को एयरटेल कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति अमर का कॉल आया था। उसने भरोसा दिलाया कि वह ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये ई सिम तुरंत उपलब्ध करा देगा। रजनीश को एयरटेल की ओर से एक पुष्टिकरण संदेश भी मिला, जिसे देखकर उन्होंने प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया।
अमर ने उन्हें आश्वस्त किया कि दो घंटे के अंदर ई सिम चालू हो जाएगी। इसी दौरान रजनीश के बैंक खाते से छह बार में कुल 15 लाख रुपये निकाल गए। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उनकी जांच कर रही है।
एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने लोगों से अपील की है कि कभी भी अनजान नंबर से आई कॉल पर भरोसा न करें। अगर कोई खुद को किसी कंपनी का कर्मचारी बता रहा है तो उसका पहचान कार्ड समेत दस्तावेज मांगे।