• Sat. Mar 29th, 2025

UP-सहारनपुर का 20 साल का मोहम्मद आवेज़ का 22 नवंबर से है लापता,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

यूपी के सहारनपुर का रहने वाला 20 वर्षीय मोहम्मद आवेज 22 नवंबर 2023 से है लापता , परिजन कर रहे तलाश ढूंढने वाले को देंगे ₹10000 का इनामसहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला चौब फिरोशान निकट , अरबी मदरसा पुराना चिलकाना अड्डा निवासी मोहम्मद आवेज पुत्र शमशाद 22 नवंबर 2023 से घर से लापता है । परिजन लगातार लापता मोहम्मद आवेज की तलाश कर रहे हैं ।

परिजन दर बदर भटक रहे हैं लेकिन अभी तक भी लापता आवेज का कोई पता नहीं लग पाया है । अल्लाह रखा उर्फ़ सोनू ने बताया कि उनका छोटा भाई मोहम्मद आवेज जिसकी उम्र करीब 20 साल है । जो घर से बिना बताए कहीं चला गया लगातार वह अपने छोटे भाई की तलाश में घूम रहे हैं । उन्होंने बताया कि अपने छोटे भाई की तलाश के लिए सहारनपुर के प्रत्येक मोहल्ले में तो घूमे ही , साथ ही साथ सहारनपुर के अलावा अन्य जनपदों में भी उसकी तलाश कर रहे हैं । उनका कहना था कि उनके छोटे भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं है । और इसी बीच उसका एक सीसीटीवी भी उन्हें मिला है । जिसमें वह सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया है। अल्लाह रखा उर्फ सोनू का कहना था कि जो भी व्यक्ति मेरे छोटे भाई को ढूंढ कर लाएगा उसे ₹10000 इनाम की राशि दी जाएगी । आवेज की बड़ी बहन शिबा का कहना था कि उसके भाई ने ब्लैक कलर का स्वेटर , ब्लू कलर की जींस , ग्रे कलर के जूते पहने हुए हैं । पीड़ित परिवार ने अपील की है कि उनका मोहम्मद आवेज कही भी दिखाई दे तो उनके नंबर पर संपर्क कर सूचना दें ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *