• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: छह सोसाइटी पर 28 लाख का जुर्माना

ByAnkshree

Dec 14, 2025
ग्रेटर नोएडा। कूड़े का प्रबंधन नहीं करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छह बल्क वेस्ट जनरेटरों पर 28.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि विशेष अभियान में टीम ने 19 बल्क वेस्ट जनरेटरों के परिसर में जाकर जांच की। इनमें से छह बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कमी पाई गई जिसके चलते उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति-2016 कि अनुसार जिन बल्क वेस्ट जनरेटरों का क्षेत्रफल 5000 वर्गमीटर से अधिक है या फिर प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक कूड़ा-कचरा उत्सर्जित कर रहे हैं। उनको अपने कूड़े का निस्तारण अपने परिसर में खुद से ही किया जाएगा। कुछ बल्क वेस्ट जनरेटर इसका पालन नहीं कर रहे हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की तरफ से एक जांच समिति भी इसके लिए गठित की गई है। इस समिति में प्रधान महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक स्तर के 15 अधिकारियों को रखा गया है। लापरवाही करने वाली सोसाइटी को चेतावनी भी दी गई है।
इन सोसाइटी पर लगा जुर्माना
चेरी काउंटी – 50,000 रुपये
अजनारा ले गार्डेन – 2,01,600 रुपये
ला रेजीडेंसिया – 8,06,400 रुपये
मेफेयर रेजीडेंसी – 6,44,000 रुपये
वेदांतम रेडीकॉन – 3,22,000 रुपये
राधा स्काई गार्डेन – 8,06,400 रुपये

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )