• Mon. Mar 31st, 2025

UP-मुजफ्फरनगर का लाल कन्नौज मुठभेड़ में हुआ शहीद, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में मुठभेड़ के दौरान मारे गए कांस्टेबल सचिन राठी के परिवार ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतक कांस्टेबल को शहीद का दर्जा दिया जाए और जिन लोगों ने यह काम किया है उनका सफाया होना चाहिए उन बदमाशों को भी ऐसी ही मौत मारना चाहिए।

दरअसल आपको बता दे की मृतक कांस्टेबल सचिन राठी मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित शाहडब्बर गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक इंटर की परीक्षा पास करने के बाद मृतक कांस्टेबल सचिन राठी सन 2018 – 19 की भर्ती के दौरान पुलिस में भर्ती हुआ था सचिन राठी लंबे समय से कन्नौज जनपद में ही तैनात था। परिवार की बात करें तो 27 वर्षीय सचिन राठी के परिवार में मां गीत पिता वेदपाल बड़ा भाई जतिन और छोटी बहन छोटी है बताया जा रहा है कि फरवरी माह में सचिन राठी की शादी होना तय हुई थी लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई।इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मृतक कांस्टेबल सचिन राठी के चाचा देवेंद्र राठी ने बताया कि अभी दो-तीन दिन पहले वह छुट्टी आ रहा था तो मेरी उससे बात हुई थी एवं उसकी जो 2018 की भर्ती थी वह 2019 में पूरी हुई थी, उसके परिवार में उसका भाई है एक छोटी बहन है व उसके मां-बाप हैं तो छोटा ही परिवार है, शुरू से ही कई साल हो गए वह कन्नौज में ही था, सरकार से हम यही कहेंगे कि हमारा तो चला गया तो एक तो उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए और एक जिन लोगों ने एक काम किया है उन सफाया होना चाहिए और उन बदमाशों कों भी ऐसी ही मौत मारना चाहिए वही बदमाशों को खत्म कर देना चाहिए हमारी सरकार से यही मांग है, जिस तरह हमारा गया है उस तरह ही वह करने चाहिए, कल सुबह तक सब आ जाएगा व कल सुबह ही अंतर्दृष्टि करेंगे एवं कन्नौज में पहले उसे सलामी होगी फिर वहां से शव चलेगा तो शायद 10-12 घंटे लग जाए, हां फरवरी में उसकी शादी थी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *