• Wed. Mar 26th, 2025

भारत आकर पहली बार अंजू ने नसरुल्लाह को लेकर किए बड़े खुलासे कहा- नसरुल्ला को दे रखी है शादी की इजाजत

ByIcndesk

Dec 27, 2023
Report By – Himanshu Garg

सोशल मीडिया पर आज भी अंजू और नसरुल्ला की प्रेम कहानी चर्चा में बनी हुई है। ये वहीं अंजू है जो अपने फेसबुक वाले प्रेमी नसरुल्ला के लिए पाकिस्तान चली गई थी। हाल ही में भारत लूटी अंजू ने अभी तक तो मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधी हुई थी लेकिन पहली बार मंगलवार को मीडिया के सामने आकर अंजू ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर दोनों की प्रेम कहानी लोगों के बीच चर्चा में आ गई। दरअसल, एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या नसरुल्ला पहले से शादीशुदा है? इस पर उन्होंने कहा कि वह शादीशुदा नहीं है। वहीं अंजू से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अजीब नहीं लगा कि वह एक ऐसे शख्स से शादी कर रही हैं, जो शादीशुदा नहीं हैं। इस पर अंजू ने हैरान करने वाला जवाब दिया।

अंजू ने कहा उन्हें मैंने सबकुछ बता दिया था और अब जब मैं जा रही थी तब भी मैंने उनको यही बोला कि अगर आपको कोई लड़की पसंद हो तो आप शादी कर सकते हो। क्योंकि बाद में आप न कहें कि मौका नहीं दिया।

वहीं दूसरी तरफ जब अंजू से ये पूछा गया कि वह दुश्मन मुल्क में जा रही थीं, तो क्या उन्हें डर नहीं लगा? इस पर उन्होंने कहा कि क्योंकि वह कई साल से नसरुल्ला से बातचीत कर रही थीं, इस कारण उन्हें भरोसा था। अंजू ने यह भी बताया कि पाकिस्तान जाने से पहले ही उनकी नसरुल्ला के परिवार में सभी से बात होती थी।

नसरुल्ला के साथ कर लिया निकाह
इंटरव्यू के दौरान अंजू ने ये भी बताया कि नसरुल्ला के साथ उन्होंने निकाह कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने धर्म परिवर्तन भी किया है। वह बॉर्डर क्रॉस करने के बाद बस पकड़कर सीधे नसरुल्ला के घर पर पहुंची। यहां उनका अच्छे से स्वागत किया गया। आसपास के लोग उनसे मिलने के लिए आने लगे थे।

बच्चों के लिए भारत आई वापस
बातचीत के दौरान अंजू ने ये भी बताया कि वो अपने बच्चों के लिए भारत वापस आ गई हैं। वहीं जब अंजू से पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान वापस जाएंगी? इस पर अंजू ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। अगर बच्चे भारत में रहना चाहेंगे तो वह साथ रहेंगी। इतना ही नहीं अंजू ने ये भी कहा कि अगर वह पाकिस्तान नहीं गईं तो नसरुल्ला भारत आएंगे।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *