Report By-Krishna Kumar Gonda (UP)
यूपी के गोंडा में पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा मा0प्रधानमन्त्री भारत सरकार के आगामी जनपद अयोध्या में प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।ड्रोन कैमरे से नियमित निगरानी रखने व रूट डायवर्जनों का कडाई से पालन करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल की ड्यूटी लगाने हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
गोण्डा- अयोध्या बार्डर सीमा के आस- पास होटलों, ढाबों व दुकानों की सघन चेकिग कराने व नये कर्मचारियों को रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
खबर गोंडा से है जहां गोंडा से राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राम मंदिर के कार्यक्रम के प्राण प्रतिष्ठा में आगमन व भ्रमण के लेकर कार्यक्रम निश्चित है जिसको लेकर अयोध्या के साथ-साथ गोंडा पुलिस भी एक्टिव मोड पर है लगातार वरिष्ठ अधिकारी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं देवीपाटन मंडल के पुलिस अमरेंद्र प्रसाद और गोंडा के पुलिस अधीक्षक कितने नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा अयोध्या सीमा का निरीक्षण कर आसपास बसे लोगों में ढाबो पर काम कर रहे लोगों का पुलिस सत्यापन करने के साथ विशेष निगरानी बचने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ कार्यक्रम के दिन डोन कैमरा व सीसीटीवी की निगरानी के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए रोड डिविजन का भी प्लान बनाया जा रहा है जिससे गोंडा से अयोध्या जाने वाले भक्त या यात्री गोंडा के कटरा और बस्ती होते हुए बस्ती अयोध्या राजमार्ग से भेजा जाएगा पुलिस बल के साथ भारी संख्या में पस लगाने के लिए भी पुलिस उपमहाद्रीक्षक ने गोंडा के प्रतिष्ठा को निर्देशित किया इस निरीक्षण के दौरान यूपी पुलिस महानिरीक्षक अमरेश सिंह तो गोंडा के पुलिस अधीक्षक जायसवाल क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा नवाबगंज थाना प्रभारी मनोज राय के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहे।
पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा मा0प्रधानमन्त्री जी के आगामी जनपद अयोध्या में प्रस्तावित आगमन वभ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
गोण्डा- अयोध्या सीमा पर ड्रोन कैमरों से अनवरत रूप से निगरानी रखने व सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। साथ ही साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा अयोध्या की तरफ आने- जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त गोण्डा- अयोध्या बार्डर सीमा के आस- पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की नियमित रूप से संघन चेकिग कराने व नये कर्मचारियों/किरायेदारों को रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अवश्य रूप से कराये जाने हेतु निर्देश दिये। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।