• Thu. Jan 29th, 2026

BJP के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने 9 साल तक महासचिव रहने के बाद पद से दिया इस्तीफा

ByIcndesk

Dec 28, 2023
Report By : ICN Network (UP)

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। आज गुरुवार को कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है।

बताते चले कि पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय साल 2014 में BJP के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ा तो और BJP को जीत दिलाई। जिसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी मध्य प्रदेश सरकार में उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय दे सकती है। ऐसे में बीजेपी की एक व्यक्ति एक पद की नीति के तहत उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

By Icndesk