• Thu. Jan 29th, 2026

शशि थरूर के बयान से राजनीति में आया भूचाल कहा- ‘2024 का लोकसभा चुनाव आखिरी चुनाव की तरह लड़ूंगा’

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By – Himanshu Garg 

Delhi: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हर एक पार्टी के नेता अपनी सियासी पिच तैयार करने में जुटे है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें थरुर ये कहते नजर आ रहे है कि साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। सोशल मीडिया पर थरुर का वीडियो वायरल होते ही राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म हो गया। जिसके बाद थरुर ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि ‘मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आपको युवा लोगों के लिए जगह बनानी होती है। यह मेरी सोच है, लेकिन राजनीति में एक और नारा है – कभी ना मत कहो। अगर मैं चुनाव लड़ता हूं तो मैं अपने आखिरी चुनाव की तरह पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ूंगा। अगर मैं जीतता हूं तो यह तिरुवनंतपुरम के लोगों के लिए मेरी 20 साल की सेवा होगी और मैं खुशी-खुशी पद छोड़ सकता हूं।

आगे थरूर ने ये भी कहा कि ‘जनता को निर्णय लेने दीजिए, उन्हें विकल्प मिलना चाहिए और दुनिया में लोग एक अच्छे विकल्प के हकदार होते हैं। मैं बहुत सारी बाते कह सकता हूं। यदि मुझे राज्य की राजधानी में वापस चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो मैं हमेशा तैयार हूं और यदि वे किसी और को चाहते हैं तो यह उनकी पसंद है।’

राजनीति में कोई भी बात फाइनल नहीं होती
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का ये भी कहना है कि राजनीति में कोई भी बात फाइनल नहीं होती। कौन जानता है कि हालात क्या होंगे। आज कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आज भारत के सामने कई चिंताएं हैं। थरूर ने आगे कहा ‘2024 यह तय करने जा रहा है कि भारत का भविष्य कैसा होगा, हम अपने बच्चों को किस तरह का भारत चाहते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बहुलवाद के संदर्भ में भारत के बुनियादी चरित्र, लोकतंत्र की रक्षा हो।’

By Icndesk