• Wed. Jan 28th, 2026

‘जॉली LLB 3’ में एक साथ नजर आएंगे अक्षय और अरशद, कोर्ट रूम में होगा जमकर बवाल

ByIcndesk

Jan 3, 2024
Report By : ICN Network (Entertainment)

डायरेक्टर सुभाष कपूर ‘जॉली LLB’ और ‘जॉली LLB 2’ के बाद अब इसका तीसरा पार्ट ‘जॉली LLB 3’ लेकर आने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ‘जॉली LLB 3’ में अक्षय कुमार के साथ-साथ अरशद वारसी भी नजर आएंगे। मतलब साफ है कि इस बार तीसरे पार्ट में दोनों जॉली की आपस में जमकर भिड़ंत होगी। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग मई 2024 में शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल तो ‘जॉली LLB 3’ आने की खबर मिलते ही अक्षय और अरशद वारसी के फैंस के बीच खुशी की लहर है।

पार्ट 3 में दोनों जॉली साथ दिखेंगे
याद हो कि इससे पहले Arshad Warsi ने ‘जॉली LLB’ में वकील जगदीश त्यागी उर्फ जॉली का किरदार निभाया था। वह फिल्म के दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं थे। दूसरे पार्ट में Akshay Kumar नजर आए, जिन्होंने वकील जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा का किरदार निभाया था। लेकिन अब तीसरे पार्ट यानी ‘जॉली LLB 3’ में दोनों जॉली साथ दिखेंगे। कोर्ट में ये दोनों एक-दूसरे की पोल-पट्टी खोलते नजर आएंगे।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ‘जॉली LLB 3’ को प्रोड्यूस भी करेंगे। फिल्म के लिए अभी सिर्फ अक्षय कुमार और अरशद वारसी का ही नाम सामने आया है। बाकी कास्ट के बारे में अभी कुछ रिवील नहीं किया गया है। अब सबको ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

By Icndesk