• Tue. Jul 1st, 2025

UP: गाजियाबाद में DCP ट्रांस हिंडन बने निमिष पाटिल, कंधों पर लगा प्रमोशन बैज

ByIcndesk

Jan 4, 2024
Report By : ICN Network (Ghaziabad UP)

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सीनियर अधिकारियों को नए साल का तोहफा देते हुए उनका प्रमोशन करती नजर आ रही है। इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में IPS ऑफिसर निमिष पाटिल को ट्रांस हिंडन क्षेत्र का नया पुलिस उपायुक्त (DCP) बना दिया गया है। बता दें 2020 बैच के IPS ऑफिसर निमिष पाटिल अभी तक गाजियाबाद में बतौर ASP तैनात थे। जिनका अब प्रमोशन कर दिया गया है।

कंधों पर लगा प्रमोशन बैज
दरअसल, बुधवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने निमिष पाटिल के कंधों पर प्रमोशन बैज लगाया। जिसके बाद देर शाम पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कार्यभार बदल लिया। बताते चले कि अभी तक ट्रांस हिंडन क्षेत्र के डीसीपी रहे शुभम पटेल को पुलिस मुख्यालय का डीसीपी बनाया गया है। वहीं निमिष पाटिल को ट्रांस हिंडन का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है।

थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव
वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए विजयनगर थाना प्रभारी अनुराग शर्मा को यूपी-112 और खोड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का प्रभारी नियुक्त किया है। इनके स्थान पर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को विजयनगर और जितेंद्र सिंह को खोड़ा थाने का नया इंस्पेटक्टर बनाया गया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *