• Sun. Jul 27th, 2025

UP: लखनऊ में CM योगी ने ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का किया उद्घाटन, हाथ में राइफल और टैंक की सवारी…

ByIcndesk

Jan 5, 2024
Report by Ankit Srivastav ICN network

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 5 जनवरी को राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘Know Your Army Festival-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी टैंक पर सवार नजर आए। यहीं नहीं उनके हाथों में अत्याधुनिक हथियार भी दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने मिसाइल और हेलिकॉप्टर आदि का निरीक्षण भी किया।

सीएम योगी ने तस्वीरें की शेयर
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के फोटो खुद सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई। वहीं दूसरी तरफ अब CM योगी की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सेना दिवस के मौके में ‘नो योर आर्मी मेले’ का शुभारंभ करने के बाद CM योगी ने कहा कि भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है। सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार व्यक्त करता हूं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *