• Mon. Dec 23rd, 2024

आबकारी राज्यमंत्री ने कांग्रेस की यात्रा पर साधा निशाना कहा- कोई भी यात्रा निकाले, जनता में विश्वास नहीं पैदा कर सकती

ByICN Desk

Jan 7, 2024

Report By : ICN Network (Hardoi UP)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विद्युत समेत अन्य परियोजनाओ के शिलान्यास लोकार्पण अवसर पर आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कांग्रेस सपा को निशाने पर रखा और कहाकि कांग्रेस कितनी भी यात्रा निकाले जनता के बीच भरोसा नही बैठा है। कांग्रेस की यात्रा को लेकर मंत्री ने कहा कि देखिए भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस ने पहले भी निकली थी उसके बाद जो विधानसभा के चुनाव हुए उसमें जो कांग्रेस का हस्र हुआ आप सब ने देखा है। मंत्री ने कहा कि नाम आप चाहे कुछ भी ले लीजिए कुछ भी रख लीजिए लेकिन जनता के बीच में जो विश्वास होना चाहिए कांग्रेस पार्टी विश्वास नहीं पैदा कर सकती है। क्योंकि उनकी लीडरशिप पर जनता को विश्वास नहीं है। तो वह चाहे कितनी भी जोड़ो यात्रा निकाल ले जनता कांग्रेस की लीडरशिप पर विश्वास नहीं करेगी।

अखिलेश यादव के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कौन क्या कह रहा है मैं उस पर बहुत टिप्पणी नहीं करूंगा जो ट्रस्ट है वह सभी को निमंत्रण दे रहा है। कोई भाजपा निमंत्रण नहीं दे रही है। जो राम ट्रस्ट बना है वो सबको निमंत्रण दे रहा है। जिसकी इच्छा होगी प्रभु श्री राम जिसको दर्शन देना चाहेंगे वो जाएगा और जिसको नहीं देना चाहेंगे वह नहीं जाएगा।

गठबंधन के पीएम प्रत्याशी को लेकर कहा कि यह तो लगातार हम लोग कह रहे हैं एंडी गठबंधन जो बना है जो मतभेद सामने निकाल कर आए हैं। हर प्रदेश में आप देख रहे हैं जो रीजिनल पार्टी है वो कांग्रेस को एक डमी पार्टनर की तरह देख रही है और कांग्रेस जिस तरह से मतभेद निकलकर आ गए हैं और मैंने पहले भी कहा था और जितने भी दल है। उसमें उनके अपने-अपने व्यक्तिगत हित है। अभी तक वह यही तय नहीं कर पा रहे हैं उनका प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा हमारे तो मोदी हैं सामने हैं वह प्रधानमंत्री है भी और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भी हैं। एंडी गठबंधन तो यही नहीं तय कर पा रहा सीटे ही नहीं तय कर पा रहा देखिए यह ढकोसला है। ढोंग है और जनता भी सब समझता है। जिनके अपने खुद व्यक्तिगत हित हो वह जनता के हितों की बात नहीं कर सकते मैं यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं विश्वास के साथ की अभी जो लोकसभा चुनाव होंगे।

मोदी के नेतृत्व में बनेगी तीसरी बार सरकार
भारतीय जनता पार्टी अकेले 400 सौ सीटे जीतकर मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी। ईडी की कार्यवाई को लेकर कहाकि देखिए कानून से ऊपर कोई भी नहीं हो सकता इस देश में सब को देश का कानून मानना होगा और जिन्होंने ऐसा काम किया है निश्चित तौर पर कानून अपनी कानूनी कार्रवाई करेगा।खड़गे के बयान को लेकर कहाकि देखिए खड़गे वरिष्ठ नेता है और मुझे लगता है इतने वरिष्ठ नेताओं को क्योंकि प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं क्योंकि भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं है देश के 140 करोड़ के लोगों के प्रधानमंत्री हैं इतने वरिष्ठ लोगों को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए वह तो बहुत वरिष्ठ हैं और पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।प्रधानमंत्री आज देश के लिए जो कर रहे हैं वह शायद किसी से छुपा हुआ नहीं है मैं समझता हूं ऐसे टिप्पणी से विपक्ष को बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *