• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-महोबा में दबंगो के हौसले बुलंद ,अवैध तमंचे से फायरिंग करने की वीडियो हुई वायरल

यूपी के महोबा जिला मुख्यालय में पुलिस से बेखौफ दबंगों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। आपसी रंजिश में फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दबंग खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

इस फायरिंग से लोगों में अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि पुराने विवाद में रंजिश के चलते पीड़ित परिवार के दरवाजे पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया है। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

दरअसल आपको बता दें कि महोबा जिला मुख्यालय में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराधों में इजाफा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने 10 राउंड फायरिंग कर मोहल्ले मे दहशत फैला दी। बताया जाता है कि उक्त मामला समदनगर मोहल्ला स्थित सिंह भवानी इलाके का है। जहां रहने वाले विजय तिवारी के दरवाजे पर बेख़ौफ़ दबंगों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। अवैध तमंचों से चार हमलावरों ने तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विजय तिवारी का पुत्र राज तिवारी बताता है कि बीते रोज मोहल्ले में ही रहने वाले अरबाज और उसके परिवार से विवाद हो गया था और इस विवाद में मारपीट हुई थी। जिसके बाद उसके द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई और पुलिस ने भी आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की थी। इसी रंजिश के चलते उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। उसके दरवाजे पर अवैध तमंचों से कई राउंड फायरिंग हुई है। इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। राज तिवारी की माने तो उसी रंजिश के चलते दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसका कहना है कि तकरीबन 10 राउंड फायरिंग कर 25 मिनट तक दबंग दहशत फैलाते रहे। मोहल्ले वालों द्वारा ललकारने पर सभी भाग खड़े हुए। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। मुख्यालय में हुई फायरिंग पुलिस की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। डरे सहमे परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए पुरानी रंजिश में ही फायरिंग कर हमला करने की बात कही है। हमलवार कौन थे ये साफ नही हो पाया है मगर पीड़ित परिवार द्वारा कुछ लोगों पर शंका जाहिर की गई है। इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि बीती रात हुई फायरिंग को लेकर एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम गठित कर दी गई है और उक्त मामले में जल्दी खुलासा कर फायरिंग करने वाले आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मामले सच्चाई जानने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। पूर्व में हुए विवाद में आरोपियों पर कार्रवाई की गई है ऐसे में फायरिंग क्यों और किसने की इसके खुलासे का लिए दो टीम गठित कर दी गई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *