• Sun. Dec 22nd, 2024

UP के बाद Delhi Police के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में हुई मौत

ByICN Desk

Jan 9, 2024

Report By : ICN Network (Delhi)

दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो जाने से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा देर रात सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, कैंटर की टक्कर के बाद पुलिसकर्मियों की कार चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों इंस्पेक्टर गाड़ी में ही फंसे रहे रह गए। ये हादसा देर रात लगभग साढ़े 11 बजे हुआ है। हादसा देख मौके पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंती, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृत पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक शामिल थे जो स्पेशल स्टाफ में तैनात थे। जबकि इंस्पेक्टर रणवीर यहां आदर्श नगर थाने में तैनात ATO के पद पर तैनात थे।

वहीं दूसरी तरफ रविवार देर रात को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम इलाके में भी सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। वहां कनावनी पुलिया के पास दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी। ये दोनों पुलिसकर्मी निखिल चौधरी नाम के एक बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे।

इस मामले में ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया था कि चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया था, जिसके कारण कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी तरफ पहुंच गया था। दो कारों को भी टक्कर मार दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *