• Tue. Jan 21st, 2025

‘मोदी हैं तो मुमकिन है…’ वाइब्रेंट गुजरात में मुकेश अंबानी ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

ByICN Desk

Jan 10, 2024
Report By : ICN Network (Business)

गुजरात के निवेशक सम्मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात-2024’ का आज यानी बुधवार को उद्घाटन हो गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे और हर बार की तरह देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा यहां देखने को मिला। उद्घाटन सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे और पीएम मोदी को ‘देश के इतिहास का सबसे सफल प्रधानमंत्री’ बता दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य में निवेश को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की।

आधुनिक भारत की वृद्धि का प्रवेश द्वार गुजरात
आपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने गुजरात को आधुनिक भारत की वृद्धि का प्रवेश द्वार बताया। रिलायंस के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमेशा से एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी। इस दौरान अंबानी ने गुजरात में अपने बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को जल्द शुरू करने की बात करते हुए कहा कि वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में उनकी कंपनी गुजरात में गीगा फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयार है। आने वाले सालों में गुजरात भारत की आर्थिक वृद्धि का प्रवेश द्वार बनेगा। राज्य की जीडीपी 2047 तक 3000 अरब डॉलर पहुंच जाएगी और भारत को 2047 तक 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *