Report By : Ankit Srivastav (Kanpur UP)
खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से है, जहां आज शुक्रवार यानी 12 जनवरी को यूपी के चेयरमैन शिवकुमार पासवान (SPCA ALL INDIA ) ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर से श्रेष्टाचार्य भेंट की। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश प्रभारी रवि शंकर हवेलिकार सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना (SPCA ALL INDIA) वीरू पासवान (मंडल प्रभारी) ने मुलाकात कर कानपुर नगर में पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही पशु क्रूरता और पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए कहा। पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर ने आश्वासन देते हुए पुलिस बल का पूरा सहयोग करने के लिए कहा है।