थाना लोनी बॉर्डर ‘जाट लैंड’ बन चुका है। एक विशेष जाति के लोग ही हर पद पर बैठकर मनमर्जी चला रहे हैं। एक कांस्टेबल बीते 2 साल से ठेकेदारी कर रहा है। वो न थाने पर ड्यूटी करता और न ही बाहर। इसका काम सिर्फ पूरे दिन लोगों से पैसा इकट्ठा करना है। लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बंद फाटक पर गांजा बेचने वाले, ऑटो स्टैंड, तार जलाकर एल्यूमीनियम निकालने वाले और रेत के ट्रैक्टर वाले गैंगों से भी इस कांस्टेबल के द्वारा पैसा वसूलने की बात पत्र में लिखी है।
