Report By : शारिक खान (कानपुर यूपी)
कानपुर के एक रिहायशी इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अफरा तफरी का मौहाल छा गया इस आग के कहर से कई परिवार की जान पर बन आयी और दहशत का मौहाल फैल गया।
सेंट्रल जोन थाना चमनगंज क्षेत्र अंतर्गत एक रिहायशी इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में रात करीब 8 बजे आग लग गयी बिल्डिंग से धुआं उठता देख शोर मचने लगा। वहीं बिल्डिंग में फंसे लोगों ने फायरबिग्रेड को सूचना दी आग लगने की सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा समेत आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया और सेंट्रल जोन पुलिस की 6 थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। और सभी पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू करके कड़ी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बिल्डिंग के निवासी ने बताई घटना
बता दें कि बिल्डिंग बहुत ही रिहायशी इलाके में बनी है। जिसमें करीब 10 परिवार के 30 से 40 लोग निवास कर रहे थे। आग लगने से करीब 20 लोग बिल्डिंग में फंसे गए थे। जिनको फायरबिग्रेड और पुलिस ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला है। बिल्डिंग में रहने वाले आदिल ने बताया कि बिल्डिंग के सबसे नीचे खंड में कई कारखाने चलते हैं। इसी कारखाने में आग लगी और पूरी बिल्डिंग में फैल गयी यह सभी कारखाने बिना मानक के चल रहे हैं। कई बार इसकी की शिकायत करी लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज इस बड़ी घटना का सामना करना पड़ा, वही घटना के कुछ मिनट बाद ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ,डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।
जॉइंट सीपी ने संभाली कमान
मीडिया से बातचीत के दौरान ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में लग गयी थी। चार मंजिला बिल्डिंग में जो लोग फंसे थे उनको रेस्क्यू करके निकाल लिया गया है और अभी भी स्थितियां सही बनी रहे इसके लिए पुलिस फोर्स और फायरबिग्रेड तैनात हैं आग पर काबू पा लिया गया है। धुआ भरा है बाकि स्थितियां सामान्य है आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।