Report By- Rashid Arif ,Lucknow (UP)
यूपी के लखनऊ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला अभी तय नहीं हो पा रहा है वही आज समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी दाल आरएलडी को 7 सीट देने की बात कही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फकरुल हसन चाँद ने एक्स (x) पर जानकारी दी समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने सहयोगी दल आरएलडी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीट छोड़ दी है जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार पेज फसता नजर आ रहा है ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी आरएलडी को 7 सीट देने की बात कही है।
इससे अंदाजा यह लगाया जा सकता है की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन का बड़ा हिस्सा बनेगी और अपने सहयोगियों को अपने हिसाब से सीट देगी
जिस तरह से आज आरएलडी को 7 सीट देने की बात सामने आई है क्या कांग्रेस समाजवादी पार्टी के फार्मूले पर तयार होगी यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा लगातार जिस तरह से देखा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपनी अपनी ताकत दिखाने में जुटी हुई है समाजवादी पार्टी पीडीए यात्रा निकाल रही है वहीं कांग्रेस पार्टी संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अपने जोनवार नेताओं को जोड़ने का भी काम कर रही है ऐसे में किस तरह सीट शेयरिंग का फार्मूला निकलेगा यह एक बड़ा सवाल है