• Wed. Jan 28th, 2026

Jharkhand: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने ‘झारखंड बंद’ का किया आह्वान

ByIcndesk

Feb 1, 2024
Report By : ICN Network (Jharkhand News)

बिहार की राजनीतिक के बाद अब झारखंड की सियासत का पारा हाई है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो चुके है। जिसके विरोध में आज बृहस्पतिवार को कई आदिवासी संगठनों ने प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि लगभग 20 संगठन इस आह्वान से जुड़े हैं। ईडी के साथ सहयोग करने के बावजूद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। हम इसका विरोध करते हैं। हालांकि, इस बंद से स्कूलों को बाहर रखा गया है।

उन्होंने आगे ये भी बताया कि बंद से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। अगर स्कूल गुरुवार को खुले तो हम उन्हें परेशान नहीं करेंगे।

गिरफ्तारी से पहले दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 7 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। बताते चले कि हेमंत सोरेन के खिलाफ दो अलग-अलग मामले चल रहे हैं। इनमें पहला मामला अवैध खनन लीज पट्टे से जुड़ा है, जबकि दूसरा अवैध जमीन घोटाले से जुड़ा है।

ED ने मुख्यमंत्री को भेजे थे 10 समन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहला समन 8 जुलाई और 14 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा गया था। इसके बाद समय-समय पर उन्हें समन जारी किए गए और हाजिर होने के लिए कहा गया। लेकिन सोरेन नहीं पहुंचे। एजेंसी ने उन्हें खुद ही समय और जगह तय करने के लिए भी कहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद 13 जनवरी को 8वें समन के बाद पहली बार सोरेन से पूछताछ की गई। दसवां समन 27 जनवरी को जारी किया गया और उनसे 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच समय और स्थान तय करने के लिए कहा गया था।

By Icndesk