• Wed. Jan 28th, 2026

‘मैं जिंदा हूं’, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो !

ByIcndesk

Feb 3, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा है। चौकिए मत ऐसा हम नहीं ऐसा खुद पूनम पांडे ने कहा है। दरअसल, कुछ देर पहले पूनम पांडे ने खुद सामने आकर अपने जिंदा होने की खबर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वह जिंदा हैं।

https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1753676364752867833?s=20
बता दें बीते दिन से पूनम पांडे की मौत की खबर पर सभी को हैरानी हो रही थी। फैंस को उनकी मौत की खबर झूठी लग रही थी। हैरत की बात ये है कि पूनम की टीम द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में साफ-साफ कहा गया था कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर के चलते हुए है।

By Icndesk