Report By : Himanshu Garg (UP News)
लोकसभा चुनाव नजदीक है। BJP को हराने के लिए विपक्ष के नेताओं द्वारा बनाया गया INDIA गठबंधन अभी तक सीट शेयर के फार्मूले को सुलझा नहीं पाया है। यूपी में 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली अखिलेश की समाजवादी पार्टी यूपी में INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 11 सीटे देने का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि फिलहाल सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बात नहीं हुई है। इस सियासी उठापटक के बीच जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे। इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कई बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं, लेकिन हमें निमंत्रण ही नहीं मिलता है। तो हम अपने आप क्या निमंत्रण मांगे।
वहीं दूसरी तरफ जब अखिलेश के जवाब पर मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्हें राम मंदिर का न्योता तो मिला था, लेकिन वह वहां तो नहीं गए थे। इस पर अखिलेश ने कहा, ‘राम मंदिर में मांगने के बाद निमंत्रण दिया गया था। जब हमने ये बात कही कि हमारे खाली करने के बाद घर को गंगाजल से धोया गया था, सुनने में आया कि इसके बाद ही उन्होंने कहा कि निमंत्रण दे दो।’
बताते चले कि इससे पहले अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं। बीते दिनों ही यूपी में INDIA ब्लॉक के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ। जिसके तहत रालोद को 7 सीटें देने का ऐलान सपा अध्यक्ष ने किया था।