Report By : ICN Network (Political News)
Lok Sabha Election : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया तूफान आ गया है। पिछले दो दिनों से राजनीति के चर्चा का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले है। इन सियासी अटकलों के बीच रालोद की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसने हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल, पार्टी प्रवक्ता पवन आगरी का कहना है कि जो भी दल किसानों के हित में बात करेगा हम उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ‘यह चुनावी साल है, कई पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए पेशकश कर रही हैं। हमारा राष्ट्रीय वजूद है और 9 विधायक हैं। निश्चित तौर पर कई दल हमसे गठबंधन के लिए आतुर हैं औऱ बातचीत चल रही है। बीजेपी ने पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की थी, इस बार भी पेशकश की जा रही है। वे 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर ली है। यह हम तय करेंगे कि किसके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे।
आगे पवन आगरी ने कहा कि ‘जो पार्टी जनता और किसानों के हित में होगी और हमारी मांगों पर सहमत होगी हम उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे’ हमारी तो यही है कि जो हमारा वजूद है और जिनके लिए हमने संघर्ष किया है चाहे वो कामगार हैं, हमारे युवा लोग हैं या बेरोजगार लोग हैं.. ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर हमने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था और जो भी उन मांगों पर सहमत होगा, हम उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।’
वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे ऐसी चर्चा है कि अगर बीजेपी और आरएलडी के बीच सहमति बनती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में शामिल हो सकते हैं।