• Mon. Jan 26th, 2026

Noida में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, डस्टबीन में नवजात का मिला शव, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ByIcndesk

Feb 8, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)

नोएडा के सेक्टर-107 की एक सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक डस्टबीन में नवजात का शव मिला। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लोक लाज के भय से ममता और मानवता को शर्मसार करते हुए अपने नवजात बच्चे को डस्टबीन में भेक दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे चेक कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डस्टबीन में नवजात को किसने फेंका है।

दरअसल, सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेडलाइट्स सोसाइटी में रखें डस्टबीन पर कुछ परिंदा मंडरा रहे थे। संदेह होने पर समिति की सिक्योरिटी गार्ड ने डस्टबीन में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव डस्टबीन में पड़ा हुआ था। सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारी को दी। फिर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है। ताकि नवजात के बारे में कुछ पता चल सके। वहीं अस्पताल और क्लिनिक के ज़च्चा बच्चा वार्ड के रजिस्टर्ड चेक किए जा रहे है।

By Icndesk