• Sun. Jan 25th, 2026

Noida : चेन लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, दूसरा फरार, एडिशनल डीसीपी ने दी ये जानकारी

ByIcndesk

Feb 11, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)

सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन इस बीच दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। यह लोग बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो आए दिन चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दरसअल, देर रात थाना बिसरख पुलिस भगत मार्केट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। जिस पर उन्होंने स्कूटी को वापस दौड़ा दिया। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया तो स्कूटी सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की तो गोली बदमाश के जो ली। जो मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस के अनुसार, बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ सिद्धार्थ निवासी ग्राम नारा नारी थाना सेक्टर 5 सोनीपत हरियाणा हालपता रोहिणी सेक्टर 5 दिल्ली के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बदमाश के पास से 1 अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व चोरी की स्कूटी व नकदी बरामद की। वहीं घायल बदनाश का दूसरा साथी ब्रहमदत्त उर्फ कमल निवासी नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बिसरख पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।

मामले में पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के चैन लुटेरे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इन लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाश के कब्जे से बरामद हुई स्कूटी भी थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई थी। इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

By Icndesk