• Sun. Jan 25th, 2026

अयोध्या पहुंचे बिग बी ने लगाए जय श्री राम के नारे कहा- ‘मैं हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हूं…’

ByIcndesk

Feb 11, 2024
Report By : Vinod Tiwari (Ayodhya UP)

खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से हैं, जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या धाम पहुंच कर लगाए जय श्री राम के नारे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुआ और आज भी अयोध्या पहुंच कर राम लला का दर्शन किया और अब तो अयोध्या आना जाना लगा ही रहेगा।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने लोढ़ा ग्रुप के जरिए अयोध्या में एक जमीन भी ले रखी है। पुरानी बातों को ताजा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुंबई रहते हैं। यहां आना-जाना नहीं होगा, कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाएगा, तो बाबूजी (हरिबंशराय बच्चन) ने एक बात कही थी वह कहावत भी अवधी में है, क्योंकि हमारी पैदाइश इलाहाबाद की है, हम दिल्ली रहे कोलकाता रहे मुंबई रहे, कहा आपका ताल्लुक है उत्तर प्रदेश से, बाबूजी कहते थे। एक कहावत है अवधी में, हाथी घूमे गांव गांव, जेके हाथी वही कै नाव, यह सच है हम इलाहाबाद में रहे कोलकाता में रहे दिल्ली में रहे मुंबई में रहे लेकिन जहां कहीं भी रहे कहलाए गए छोरा गंगा किनारे वाला।

दरअसल अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन ने राम लला का दर्शन किया और उसके बाद शहर के सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी किया।

By Icndesk